Ballia : कटहलनाला के सुंदरीकरण के लिये मिला 21 करोड़, दो करोड़ से होगी सफाई

बोले परिवहन मन्त्री, बलिया में बह रही है विकास की धारा
रोशन जायसवाल,
बलिया। जिले में हो रहे विकास का हवाला देते हुए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि आजादी के बाद सबसे बड़ा विकास बलिया में ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेस-वे, माल्देपुर से कदमतर सड़क चौड़ीकरण से बलिया विकास की धारा में आ गया है। उन्होंने दावा किया कि विकास के मामले में हम अन्य जनपदांे से दो कदम आगे है। कहा कि जेल की भूमि पर मेडिकल कालेज प्रस्तावित है, उसके अलावा दो एकड़ जमीन में चित्तू पाण्डेय स्मृति संस्थान बनेगा।
लोग मजाक उड़ाते है कि बलिया में जुहू चौपाटी कहां है, जबकि सच्चाई यह है कि कटहल नाला के सुंदरीकरण के लिये 21 करोड़ रूपये स्वीकृत हो चुके है। जिसमें दो करोड़ रूपये सफाई कार्य में खर्च किये जाएंगे। वहीं लोगों का कहना है कि मेडिकल कालेज कहां है, चौड़ी सडकें कहां है। आप देखेंगे बलिया मे मेडिकल कालेज भी बनेगा, जुहू चौपाटी भी बनेगा, बाईपास भी बनेगा, और भृगु कारीडोर भी बलिया की शान बढ़ाएंगा।

