Ballia : पुण्यतिथि पर 111 औषधि व फलदार पौधों का हुआ रोपण

सुधीर कुमार मिश्रा,
बेरुआरबारी। सुखपुरा थाना क्षेत्र भलुही निवासी भाजपा नेता अनूप सिंह की दादी स्वर्गीय राधिका देवी पत्नी स्वर्गीय अवध बिहारी सिंह की 17वीं पुण्यतिथि एवं श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम शनिवार को स्वर्गीय श्री राधिका देवी की बहू शैल सिंह के द्वारा अपने आवास पर रखा गया। उनके श्रद्धांजलि सभा के अवसर पर 111 औषधि व फलदार पौधों का वितरण एवं वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सत्येंद्र सिंह, रघुनाथ सिंह, लक्ष्मण सिंह, हृदय सिंह, सुनील सिंह, घनश्याम सिंह, श्री कृष्णा सिंह,रामनाथ सिंह, सुधिष्ट सिंह, इंद्रपाल सिंह, अनूप सिंह, आशुतोष सिंह रोमी, नरेंद्र प्रताप सिंह, निधि सिंह, रोली सिंह, नीलू सिंह, नेहा सिंह, गोलू सिंह, निरंजन सिंह, मोनू सिंह, रविंद्र सिंह, श्याम सुंदर सिंह, रोशन सिंह, निखिल सिंह, छोटू उपेंद्र प्रसाद, ओमप्रकाश खरवार, आत्मानंद चौहान, शिव कुमार गौड़,जगदीश प्रसाद आदि सैकड़ो की संख्या में उपस्थित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना किया।

