Ballia : रंगदारी विवाद में किराना व्यवसायी के घर ताबड़तोड़ फायरिंग, चारों आरोपी फरार
बैरिया (बलिया)। कोटवां गांव में शनिवार रात करीब आठ बजे कार सवार चार बदमाशों ने किराना व्यवसायी घनश्याम केशरी के घर पर छह राउंड फायरिंग की। घटना उस समय हुई जब घनश्याम केशरी खाना खाकर छत पर टहल रहे थे। पीड़ित ने बताया कि बदमाशों ने उन्हें निशाना बनाकर गोली चलाई, लेकिन वे बाल-बाल बच…
