Ballia : रसड़ा रामलीला के दोनों कमेटियों के पदाधिकारियों की डीएम ने ली बैठक
महंत के टीम के पक्ष में जिलाधिकारी ने सुनाया फैसलारोशन जायसवालबलिया। श्रीनाथ बाबा मठ परिसर में आगामी रामलीला और मेला के आयोजन के लिये जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने संतोष जायसवाल रामलीला कमेटी अध्यक्ष जो मठ कौशलेंद्र गिरि द्वारा बनायी रामलीला कमेटी है उनके पक्ष में फैसला सुनाते हुए डीएम ने रामलीला और मेला कराने…
