Ballia : विश्वेश का इंटीग्रेटेड पीएचडी में हुआ चयन
आईआईटी जैम के माध्यम से आईसर तिरुवनंतपुरम में मिली सफलता से परिजनों में हर्ष का माहौलबलिया। शहर से सटे जीराबस्ती निवासी बंकेश तिवारी के पुत्र विश्वेश तिवारी का तिरुवनंतपुरम स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च में इंट्रीग्रेटेड पीएचडी कोर्स के लिए् दाखिला मिलने पर परिजनों में हर्ष का माहौल है। विश्वेश यहां गणित…
