Ballia : हल्दी मटकोड़ में उमड़ा जनसैलाब, देखें लाइव तस्वीरें

बालेश्वर नाथ मंदिर में जोर-शोर से चल रही महाशिवरात्रि की तैयारी
बलिया। जिले के बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर में 26 फरवरी को महाशिवरात्रि की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। शनिवार को हल्दी मटकोड़ कार्यक्रम में उस वक्त श्रद्घालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा, जब बालेश्वर मंदिर से मिट्टी लेने के लिये रामलीला मैदान में श्रद्घालु पहुंचे।

हल्दी मटकोड़ कार्यक्रम में हल्दी का रस्म कार्यक्रम हुआ। उसके बाद गुलाब के फूलों की वर्षा हुई और नगर भ्रमण करने के बाद श्रद्घालु बालेश्वर मंदिर पहुंचे।

बतातें चलें कि 23 फरवरी, रविवार को प्रातः छह बजे से मंडप पूजन, कलश स्थापना एवं हल्दी का कार्यक्रम है।

24 फरवरी, सोमवार को प्रातः छह बजे गौरी पूजा, मेंहदी व संगीत का कार्यक्रम होगा। महाशिवरात्रि को देखते हुए पूरा शहर भगवामय हो जायेगा।

उसको लेकर जगह-जगह आयोजनकर्ताओं द्वारा झंडा, बैनर एवं स्वागत द्वार तैयार किये जा रहे है।

इसके साथ ही कई जगहों पर बारातियों के लिये विशेष भंडारा का भी आयोजन होगा।

सिनेमा रोड, चौक स्टेशन रोड, कासिम बाजार, मिड्ढी, एलआईसी रोड, नया चौक, जापलिनगंज, भृगुआश्रम आदि जगहों पर शिव बारातियों के लिये जलपान की व्यवस्था होंगी।

