Asarfi

Ballia : बाइक और ई-रिक्शा की आमने-सामने हुई भीषण टक्कर में महिला सहित तीन घायल

width="500"


बेल्थरारोड (बलिया)।
चौकिया-नगरा मार्ग पर रविवार को सुबह फरसाटार ग्राम के पास तेज गति से अनियंत्रित बाइक सामने से आ रही ई-रिक्शा से जा भिड़ी। बाइक और ई-रिक्शा के बीच आमने-सामने की हुई भीषण टक्कर में एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने गंभीर स्थिति के चलते सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। नगरा थाना क्षेत्र के चांदपुर निवासी विवेक राजभर (18) वर्ष अपने मित्र अमित (15) वर्ष के साथ बाइक पर सवार हो नगरा की ओर जा रहा था। इस बीच फरसाटार के पास नगरा की ओर से आ रही ई-रिक्शा से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई, जिससे ई-रिक्शा पर सवार आशा देवी (27) वर्ष निवासी तिरनई खिजिरपुर व चालक आदिल (25) वर्ष निवासी जमुआंव गंभीर रूप से घायल हो गए। वाहनों के बीच टक्कर इतना जबरजस्त था कि हादसे में बाइक के परखचे उड़ गए। जबकि बाइक पर पीछे बैठा अमित बाल-बाल बच गया। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी से गंभीर अवस्था के चलते रेफर कर दिया। इनमें आदिल और विवेक की हालत नाजुक बताई जा रही है।
जयप्रकाश बरनवाल

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *