Asarfi

Ballia : शोतोकान कराटे एसोसिएशन की शान बढ़ाने वाली श्रीया गुप्ता की ये है उपलब्धियाँ

width="500"


बलिया।
नगवां की धरती पर जन्मी श्रीया गुप्ता जो भारत के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी मंगल पाण्डेय की जन्मभूमि है राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपनी कराटे कौशल का लोहा मनवाया है। उनकी अद्वितीय प्रतिभा और अथक प्रयासों ने उन्हें कराटे जगत में एक अमिट छाप छोड़ने में मदद की है। श्रीया गुप्ता कक्षा 1 से कराटे कि प्रशिक्षण लेना शुरू किया और जिला स्तर से लेकर राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लिया और जीत का डंका बाजाया। वर्तमान में बारहवीं वाणिज्य वर्ग सनबीम स्कूल अगरसंडा की छात्रा है। इनकी उपलब्धियों ने न केवल बलिया शोतोकान कराटे एसोसिएशन और विद्यालय कि शान बढ़ाई है, बल्कि उन्होंने अपने परिवार, समाज और देश को भी गौरवान्वित किया है। हमें इन पर गर्व है और द शोतोकान स्पोर्ट्स कराटे फेडरेशन इंडिया के तरफ से हम उनकी भविष्य की उपलब्धियों के लिए शुभकामनाएं देते हैं।
एल बी रावत

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *