Ballia : गड़वार थाने का क्षेत्राधिकारी नगर ने किया निरीक्षण, कर्मियों को दिए आवश्यक निर्देश

बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर मोहम्मद उस्मान ने शनिवार को गड़वार थाने का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण की शुरुआत उपनिरीक्षक सूरज के नेतृत्व में दी गई गार्द सलामी से हुई। इसके बाद क्षेत्राधिकारी नगर ने थाना कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, त्यौहार रजिस्टर, सीसीटीएनएस कक्ष, अपराध रजिस्टर, शस्त्रागार व मालखाना सहित थाना मेस व परिसर का सूक्ष्म निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान थाने पर तैनात पुलिसकर्मियों से शस्त्र खोलने-बांधने की प्रक्रिया कराई गई तथा सभी पुलिसकर्मियों की बीट बुक की जांच की गई। इसके पश्चात सैनिक सम्मेलन कर पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुनी गईं और उनके समयबद्ध समाधान हेतु संबंधितों को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष हितेश कुमार सहित सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

