Asarfi

Ballia : द होराइजन स्कूल में आध्यात्मिक कार्यक्रम, छात्रों ने भगवान राम के विभिन्न पहलुओं को दर्शाया

width="500"

बलिया। द होराइजन स्कूल त्रिकालपुर गड़वार बलिया में आयोजित आध्यात्मिक कार्यक्रम रामचरितमानस गायन की बहुत सुंदर प्रस्तुति विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ तुलसी पूजन व दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस प्रस्तुति में बालकांड, अयोध्याकाण्ड अरण्यकाण्ड, किष्किंधाकांड, सुंदरकांड, लंकाकांड उत्तरकाण्ड आदि प्रस्तुति के साथ साथ भगवान राम के जीवन के विभिन्न पहलुओं को दर्शाया गया, जैसे कि उनकी मर्यादा, अनुशासन और सभी के प्रति उनका सम्मान का भाव रहता है।


मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ. हरिकेश सिंह (पूर्व वाइस चांसलर) ने अपने संबोधन में कहा कि जनपद का एक ऐसा विद्यालय है जो शिक्षा के साथ-साथ आध्यात्मिक ज्ञान की भी जानकारी दे रहा है इसे देख कर मैं अभिभूत हूं तथा भगवान राम का व्यक्तित्व हमें मर्यादा, दया करुणा और अनुशासन की महत्ता सिखाता है। हमें उनके जीवन से यह सीखने को मिलता है कि मर्यादा और अनुशासन में रहकर हम अच्छे इंसान बन सकते हैं।

विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर डॉ. गणेश पाठक (पर्यावरणविद) ने बच्चों कार्यक्रम को करते हुए देखा तो कहा कि हमें वाकई शिक्षा निकेतन की याद आ गई यह देखकर और सुनकर मन प्रसन्न हो गया ऐसा लगता है मानो प्रयागराज में मैं जाकर इस कुंभ का स्नान कर लिया मैं धन्यवाद देना चाहता हूं विद्यालय परिवार की जिन्होंने हमें यहां अतिथि के रूप में बुलाकर जों सम्मान दिया है उसका मैं आभार व्यक्ति करता हूं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा भगवान राम का विनम्र आचरण और सभी के प्रति सम्मान का भाव हमें सिखाता है कि हमें पद, उम्र, आदि के भेदभाव के बावजूद सबसे समान व्यवहार करना चाहिए विद्यालय के प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि के साथ साथ भूतपूर्व सैनिक तथा वृद्ध आश्रम के बुजुर्गों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया।
अंत में विद्यालय के उप प्रधानाचार्य पियूष श्रीवास्तव ने आये हुए सभी अभिभावकों को आभार प्रकट किया। यह कार्यक्रम प्रभाकर तिवारी, रोशनी सिंह, मीनू सिंह के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में नीलम सिंह अभय जितेंद्र मिश्रा अभिषेक तिवारी सुखनंदन, एलबी रावत, निशांत श्रीवास्तव, शशिनाथ, मेनका सिंह आकांक्षा आदि सब का योगदान सराहनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन सुहाना यादव, तृप्ति सिंह ने किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *