Ballia : बोर्ड बैठक में अनुपस्थित अधिशासी अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी

बलिया। नगर पालिका परिषद बलिया की बोर्ड बैठक में रविवार को कार्यों की प्रगति और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान बोर्ड सदस्यों ने अधिशासी अधिकारी की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई और नगर में सफाई, जल निकासी, प्रकाश व्यवस्था सहित विकास कार्यों की धीमी रफ्तार पर सवाल उठाए। वहीं अधिशासी अधिकारी के बोर्ड की बैठक में अनुपस्थित रहने पर सभासदों में नाराजगी रही।
सूत्रों के अनुसार, चर्चा के बाद सर्वसम्मति से अधिशासी अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्णय लिया गया। बोर्ड सदस्यों का आरोप है कि कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों और विकास कार्यों में लापरवाही बरती गई है, जिससे नगरवासियों को असुविधा झेलनी पड़ रही है।
नगर पालिका अध्यक्ष संत कुमार मिठाई लाल ने नोटिस जारी करते हुए बताया कि पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि अधिशासी अधिकारी से दो दिन के अंदर जवाब मांगा गया है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। चेयरमैन ने बताया कि सर्वसम्मति से बोर्ड का मानना है कि ईओ अपने कार्यों के प्रति लापरवाही और उदासीनता बरतते है जिससे विकास कार्य प्रभावित होता है।

