Ballia : आपदा पीड़ितों के बीच पहुंची IRCS, पहुंचाई राहत सामग्री

बलिया। जिलाधिकारी व आईआरसीएस के अध्यक्ष प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देशन में, मुख्य चिकित्साधिकारी/उपाध्यक्ष के आदेशानुसार सदर तहसील के ग्राम फेफना (राजभर बस्ती) में कतिपय कारणों से लगी आग में प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री का वितरण जिला आपदा प्राधिकरण बलिया के सहयोग से रेड क्रॉस सोसायटी बलिया द्वारा किया गया। राहत सामग्री का वितरण अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अनिल कुमार द्वारा किया गया।
अनिल कुमार ने कहा कि आपदा में जन मानस का सहयोग करना सबसे बड़ा पुनित कार्य है, मैं सौभाग्यशाली हूं कि ईश्वर ने हमें रेड क्रॉस के माध्यम से सेवा का अवसर प्रदान किया। उन्होंने रेड क्रॉस की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह संस्था आपदा में हमेशा सामाजिक कार्यों में तत्पर रहती है। इस अवसर पर रेड क्रॉस से जिला समन्वयक/ कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला आपदा विशेषज्ञ पीयूष सिंह, हेमंत कुमार, ग्राम प्रधान फेफना केशव गुप्ता, नितेश पाठक, दीपक कुमार आदि उपस्थित रहे।

