Ballia : ब्रेजा कार की चपेट में आने से छात्र की दर्दनाक मौत

बलिया। भीमपुरा थाना क्षेत्र के नगरा-भीमपुरा मार्ग पर कसेसर (हनुमान चट्टी) के पास मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूल जा रहा आठ वर्षीय छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिये वाराणसी ले जाते समय रास्ते में ही गाजीपुर के समीप छात्र की मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार, कसौंडर गांव निवासी शैलेष विश्वकर्मा उर्फ पप्पू अपने पुत्र ओम को आर्यभट्ट स्कूल (हनुमान चट्टी) छोड़ने के लिए बाइक से लेकर आए थे। छात्र को स्कूल के पास उतारकर भेज ही रहे थे कि ओम सड़क पार करने लगा। उसी दौरान भीमपुरा की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार ब्रेजा कार एक साइकिल सवार को बचाने में अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा में चली गई और सड़क पार कर रहे छात्र को कुचलते हुए हाई वोल्टेज बिजली के पोल से टकरा गई।
हादसा इतना भीषण था कि बिजली का पोल टूटकर लगभग छह फीट दूर खिसक गया और कार वहीं बंद हो गई। गंभीर रूप से घायल छात्र को परिजन तत्काल मऊ लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में गाजीपुर के समीप छात्र की मौत हो गई। ओम तीन बहनों का इकलौता भाई था। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। मां समेत सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया। वहीं, बिजली विभाग की टीम टूटे पोल के नुकसान का आकलन कर नया पोल लगाने में जुटी है।

