Ballia : साबरमती दरभंगा एक्सप्रेस से जीआरपी ने बरामद किया 1.80 करोड़

बलिया। रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को साबरमती दरभंगा एक्सप्रेस में चेंकिग के दौरान जीआरपी ने 1.80 करोड़ रुपया बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। वहीं जीआरपी ने एक अभियुक्त ओमप्रकाश चौधरी निवासी मरहियां मिरा मुसेहरी मरहिया जिला सारण को गिरफ्तार किया। बरामद पैसा का कोई कागजात न मिलने के कारण जीआरपी हवाला का पैसा मान कर जांच में जुटी है।
पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग गोरखपुर लक्ष्मी निवास मिश्र के आदेश के अनुपालन में सघन चेकिंग अभियान तथा क्षेत्राधिकारी रेलवे के निर्देशन में थानाध्यक्ष विवेकानन्द हमराहियों के साथ प्लेटफार्म पर यात्रियों की सुरक्षा व आने जाने वाली ट्रेनों में संदिग्ध व्यक्तियों व सामानों की चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान 19165 साबरमती दरभंगा एक्सप्रेस के ए-2 कोच सीट नं.-44 पर यात्रा कर रहा व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में स्लेटी कलर के दो ट्राली बैग लेकर बैठा था।
शंका होने पर पूछताछ करने पर अपना नाम ओमप्रकाश चौधरी निवासी मरहियां पोस्ट मिरा मुसेहरी मरहिया जिला सारण बिहार बताया। ट्राली बैग की जांच के दौरान उसमें रुपयों की गड्डी से भरा देख जवानों के होश उड़ गए। उन्होने पैसा के संबंधित पूछताछ की तो बताया कि कुल 1.80 करोड़ रुपया है। हमको झांसी से छपरा तक लेकर जाना है। रुपये के सम्बन्ध में कागजात मांगे जाने पर कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। न ही कोई संतोष जनक जवाब दिया।
इस मामले को उच्चाधिकारियों को सूचित कर उक्त व्यक्ति को थाना पर लेकर आए। थाना प्रभारी विवेकानंद ने बताया कि ओमप्रकाश से आवश्यक पूछताछ के बाद आयकर उपनिदेशक (जांच), यूनिट-2 वाराणसी को अवगत कराया गया।

