Ballia : पिकअप से चार गाय बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

बलिया। हल्दी थाना पुलिस द्वारा गोकशी से सम्बन्धित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से गोवध हेतु ले जा रहे चार गाय और एक चाकू बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार हल्दी थाना के उपनिरीक्षक उदय प्रताप सिंह अपनी टीम के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चैन छपरा के रास्ते से होते हुए बिहार प्रान्त जाने वाले सीताकुण्ड ढ़ाला पर एक संदिग्ध पिकअप की तलाशी ली गयी तो उसमें से चार गाय बरामद हुई। वहीं पुलिस ने एक तस्कर नसमुद्दीन शाह उर्फ मोनू पुत्र अहमद शाह निवासी सवरुबांध थाना दुबहड़ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान कर दिया।

