Ballia : किसानों की फसल डूबीं, विधायक ने उठाई मुआवजे की मांग
हरेराम यादव,मझौंवा (बलिया)। दो दिनों से हस्त नक्षत्र (हथिया) में हो रही लगातार बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है। पहले तो राष्ट्रीय राजमार्ग के दक्षिणी इलाके में गंगा नदी की बाढ़ ने किसानों की फसलों को तबाह कर दिया था, वहीं अब सरजू नदी के दीयरांचल के किसान भी पूरी तरह बर्बाद हो…
