Ballia :50वीं शहादत दिवस पर याद किये गये लेनिन बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा
बलिया। लेनिन बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा ने कहा था कि आर्थिक क्रांति से पहले सामाजिक क्रांति की आवश्यकता हैं। बाबू जगदेव प्रसाद पाश्चात्य और भारतीय समाज के बीच अंतर को बखूबी पहचानते थे। उक्त बातें जिला कुशवाहा सभा के प्रांगण में बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा के 50वीं शहादत दिवस के मौके पर उपस्थित लोगो को…
