Asarfi

Ballia : रेवती में चल रहे भूख हड़ताल के समर्थन में पहुंचे योेगेश्वर सिंह

width="500"

बलिया। स्टेशन बचाओ संघर्ष समिति व व्यापार मंडल रेवती के तत्वावधान में विगत कई माह से चल रहे क्रमिक अनशन और आमरण अनशन के साथ और भूख हड़ताल शुरू हो गयी। रेवती स्टेशन की पूर्ण बहाली को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता समर्थन देने पहुंच रहे है। शनिवार को योगेश्वर सिंह अपनी पूरी टीम के साथ आंदोलन स्थल पर पहुंचे और अपनी बातों को विस्तार से रखा। बांसडीह विधानसभा क्षेत्र का रेवती, सहतवार व बांसडीहरोड स्टेशन हमेशा चर्चाओं में रहता है क्योंकि स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को लेकर संघर्ष होता रहा है और संघर्ष लंबे समय तक चला। योगेश्वर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि व्यापारियों और स्टेशन बचाओ संघर्ष समिति की जो मांग है वो जनहित में है इस पर विचार होना चाहिए और सरकार को आंदोलनकारियों की मांगों पर विचार करनी चाहिए।

योगेश्वर की चार दिवसीय जनसंपर्क
लोकसभा सलेमपुर के नेता योगेश्वर सिंह चार दिवसीय जनसंपर्क अभियान पर है। 25 दिसंबर से लेकर 28 दिसंबर तक योगेश्वर सिंह अपनी टीम के साथ जनसंपर्क में रहें। 25 तारीख को कुसौरा, 26 को बांसडीह, डूहा बिहरा यज्ञ स्थल व नवानगर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। 27 दिसंबर को सहतवार, रेवती, देवरार, मंगलपुरा, मूडाडीह, कोटवा, खादीपुर, रिंगवन, घोघा, मनियर आदि जगहों का दौरा किया। 28 दिसंबर को रेवती में चल रहे भूख हड़ताल में व तिवारीटोला में लोगों से मिलना, बेरूआरबारी में ब्लाक प्रमुख भोला सि हके घर व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चंद्रशेखर के प्रतिनिधि रहे कमलेश सिंह से मुलाकात योगेश्वर सिंह ने की है। इस अवसर पर सभी को उन्होंने नववर्ष की बधाई दी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *