Ballia : परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने लिया विभिन्न कार्यक्रमों में भाग

रोशन जायसवाल,
बलिया। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह रविवार को शाम रसड़ा पहुंचे। वे श्रीनाथ बाबा मठ पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिये। इस दौरान महामंडलेश्वर कौशलेंद्र गिरि ने परिवहन मंत्री का स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन वशिष्ठ नारायण सोनी ने भी परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का स्वागत किया। रसड़ा से लौटे परिवहन मंत्री पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर रात्रि विश्राम करते हुए सोमवार को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस दौरान पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में परिवहन मंत्री से मिलने वालों की भीड़ लगी रही।
इसी क्रम में महिला आयोग की सदस्य सुनीता श्रीवास्तव ने भी गेस्ट हाउस में महिलाओं की समस्या सुनीं और उसका निस्तारण किया। वहीं दूसरी तरफ पूर्व विधायक बैरिया सुरेंद्र सिंह भी गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं से मिलते देखे गये।

