Ballia : फांसी के फंदे पर लटकता मिला सोनम का शव, जांच में जुटी पुलिस

नगरा (बलिया)। थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव में संदिग्ध परिस्थिति में एक युवती फंदे से लटकती मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी। इसकी जानकारी लोगों को हुई तो आनन फानन में पीएचसी नगरा ले गये जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
रात में सामान्य स्थिति में मां व बेटी खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चले गये।
सुबह को देखे सोनम चौहान 18 वर्ष फंदे से लटकती मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम परीक्षण हेतु बलिया भेज दिया। फंदे से झूलने का कारण स्पष्ट नहीं है मगर ग्रामीणों में तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।

