Asarfi

Ballia : सेक्टरवार पीडीए चर्चा कार्यक्रम की शुरूआत, सपा के पदाधिकारियों ने कही ये बात

width="500"

बलिया। विधानसभा सिकंदरपुर क्षेत्र के लखनापार में सेक्टरवार पीडीए चर्चा कार्यक्रम की शुरूआत डा. शुएबुल इस्लाम के नेतृत्व में हुई। डा इस्लाम ने कहा कि आज जिस तरह से केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकार ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के अस्तित्व को ही अस्वीकार किया है उससे ये स्पष्ट हो गया है कि अब अगर हम सामाजिक रूप से सतर्क नहीं रहे तो हमारे देश की सदियों से चली आ रही गंगा जमुनी तहजीब और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा नहीं हो पायेगी।

उन्होंने इसके अतिरिक्त भी मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराधिक घटनाएं, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली आपूर्ति, जैसे मुद्दों पर चर्चा करते हुए समाजिक ताने बाने की मजबूती के लिए पीडीए की मजबूती पर बल दिया। जिला सचिव रामाशंकर खरवार ने कहा कि आज पूरा देश हमारे नेता अखिलेश यादव को उम्मीद भरी आंखों से देख रहा है इसलिए हम सबकी जिम्मेदारी है कि आने वाले 2027 में सपा की सरकार बनाई जाए। कार्यक्रम में अजीत त्रिपाठी, अशोक यादव, इंद्रदेव चौधरी, विनय खरवार, इंद्रजीत चौधरी, महेंद्र, काशीनाथ शर्मा, गुड्डू राजभर, प्रेमचंद, विक्रमा, नारद राजभर आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *