Ballia : वाराणसी से छपरा जा रही पिकअप गड्ढे में गिरी, चालक घायल

बैरिया (बलिया)। स्थानिय थाना क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र लोकधाम ठेकहा के पास वाराणसी से क्रीम लेकर छपरा जा रही पिकअप गहरे गड्ढे में पलट गयी। ट्रक से बचने के चक्कर में यह हादसा हुआ, जिससे ड्राइवर साधारण रूप से जख्मी हो गया। वहीं पिकअप के धक्के से विद्युत उपकेंद्र लोकधाम ठेकहा का बिजली का एक खंभा टूट गया, जिससे 15 से अधिक गांवों की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। समाचार लिखे जाने तक विद्युत आपूर्ति बाधित थी। वहीं ड्राइवर का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा में हो रहा था। पीकअप चालक घायल बंशू यादव 50 वर्ष निवासी वाराणसी ने बताया कि देर शाम पिकअप पर क्रीम लादकर वाराणसी से छपरा के लिए चला था। रात करीब 12ः30 बजे हमारी पिकअप सामने से आ रही ट्रक से बचने के चक्कर में अनियंत्रित होकर विद्युत उपकेंद्र लोकधाम ठेकहा के पास गड्ढे में गिर गई, जिससे पावर हाउस का एक बिजली का खंभा टूट कर जमीन पर गिर गया, वहीं मैं भी घायल हो गया। दूसरी तरफ विद्युत उपकेंद्र ठेकहा के एसएसओ संतोष तिवारी बताया कि खंभा टूट जाने से विद्युत उपकेंद्र लोकधाम ठेकहा के मठिया फीडर के कुल 15 से अधिक गांवों की विद्युत आपूर्ति खम्भा टूटने के कारण ठप्प हो गया। विभाग खंबा बदलने का कार्य मे जुटा हुआ है। वहीं जब एसएसओ से पूछा गया कि बुधवार को साल के पहले दिन मठिया फीडर पर बिजली क्यों नहीं थी ? तो उन्होंने बताया कि खम्भा टुटने से लाइन ब्रेकडाउन में हो गई थी। दो लाइन मैन नीरज मौर्य, शैलेंद्र यादव को दो माह से हटा दिए जाने से फाल्ट ठीक करने में देर लग रही है। इसलिए दोपहर बाद बिजली आई।
शिवदयाल पाण्डेय

