Ballia : किसी और की जिंदगी बचाने में अपनी जान गंवा बैठा उपेंद्र

वीरता पुरस्कार की मांग कर रहे गांव वाले
रोशन जायसवाल,
बलिया। दुबहड़ थाना क्षेत्र के ग्राम जनाड़ी के कन्हई मठ निवासी ददन गिरि के पुत्र उपेंद्र गिरि की बीते बुधवार को सुबह गांव के एक लड़के को करेंट की चपेट में आने से बचाते समय मौत हो गयी। इसको लेकर पूरा गांव में शोक की लहर दौड़ गयी। चर्चा यह होने लगी कि किसी और की जिंदगी बचाने में उपेंद्र गिरि अपनी जान गंवा बैठे। गांव के लोगों ने उपेंद्र को वीरता का पुरस्कार देने की मांग करने लगे। गौरतलब हो कि कई साल पहले गंगा में एक युवक को बचाने के चक्कर में आर्य समाज रोड निवासी एक युवक की जान चली गयी थी। तत्कालीन जिलाधिकारी सत्यनारायण श्रीवास्तव ने घटनास्थल पर जाकर पुष्टि करते हुए मृतक के परिजनों से मिले और शासन को उन्होंने पत्र लिखा और शासन ने आर्थिक सहायता के रूप में पीड़ित परिवार को सहायता प्रदान की।
गांव के लोगों ने इस घटना को उदाहरण पेश करते हुए उपेंद्र गिरि के वीरता पुरस्कार और परिजनों को सरकार से आर्थिक सहायता की मांग की है।
जानें कैसे घटी घटना
दुबहर थाना क्षेत्र के ग्राम जनाड़ी के कन्हई मठ में बुधवार को एक युवक की बिजली के करंट लगने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार आशीष गुप्ता पुत्र उमेश गुप्ता निवासी हरलाल छपराबिजली की चपेट में आ गया, इसी बीच मौके पर मौजूद ग्राम जनाड़ी के कन्हई मठ निवासी उपेंद्र गिरी 25 वर्ष पुत्र ददन गिरी दौड़कर बिजली के पोल के पास सटे युवक को दूर हटा दिया। इस दौरान लड़के को बचाने के चक्कर में उपेंद्र करेंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

