Asarfi

Ballia : कबड्डी चैम्पियनशीप: महासचिव व चेयरमैन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का किया शुभारम्भ

width="500"


आनन्द सिंह पिन्टू
सहतवार (बलिया)।
51वीं उ.प्र. सीनियर महिला स्टेट कबड्डी चैम्पियनशीप के दूसरे दिन पूर्वाेत्तर रेलवे, उ.प्र. पुलिस, आजमगढ़, वाराणसी, मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली व अलीगढ़ की टीम प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अपने मैच जीत कर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गयी। सहतवार के बड़ा पोखरा मैदान में मंगलवार को प्रथम कोर्ट पर उ.प्र. कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव राजेश सिंह व जिला कबड्डी एसोसिएशन के चेयरमैन नीरज सिंह गुड्डू ने उ.प्र. पुलिस व बागपत के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैचों का शुभारंभ किया।

प्री क्वार्टर फाइनल के उ.प्र. पुलिस व बागपत की टीमों के एकतरफा मुकाबले में उ.प्र. पुलिस की टीम ने 32 अंकों के अंतर से मैच जीत लिया। उ.प्र. पुलिस को 52 व बागपत की टीम ने 20 अंक प्राप्त किया। अलीगढ़ व मथुरा के मुकाबले में अलीगढ़ की टीम ने 24 अंकों के अंतर से मैच जीत लिया। अलीगढ़ ने 44 व मथुरा ने 20 अंक प्राप्त किया। वाराणसी व कानपुर के प्री क्वार्टर फाइनल मैच में वाराणसी की टीम ने 26 अंकों के अंतर से मैच जीत लिया।

वाराणसी ने 35 व कानपुर ने 9 अंक प्राप्त किया। प्री क्वार्टर फाइनल मैच के ही आजमगढ़ व मऊ के बीच हुए कड़े व रोमांचक मुकाबले में आजमगढ़ की टीम ने एक अंक से मैच जीत कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। आजमगढ़ ने 40 व मऊ ने 39 अंक प्राप्त किया। प्री क्वार्टर फाइनल के अन्य मुकाबले में पूर्वाेत्तर रेलवे ने गाजियाबाद को 14 अंकों से मेरठ ने मिर्जापुर को 8 अंकों से पराजित किया।

मुजफ्फरनगर ने प्रयागराज को 29 अंकों से तथा शामली ने जौनपुर को 21 अंको से पराजित किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव राजेश सिंह, जिलाध्यक्ष अरुण सिंह, अधिशासी अधिकारी त्रिभुवन मिश्र, प्रधान शैलेश पासवान, प्रधान प्रेम प्रकाश राजभर, डा शंभू नाथ सिंह, छात्र नेता रोहित सिंह माही, हीरालाल वर्मा, रंजीत वर्मा मुन्ना, राजेश्वर सिंह,राणा प्रताप सिंह, बालेश्वर प्रसाद, बड़े बाबू सुरेश प्रसाद, बजरंगी सिंह, उदयभान सिंह, सुनील सिंह, मनोज गुप्ता इत्यादि की उपस्थिति सराहनीय रही।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *