Ballia : जमुना मेमोरियल स्कूल: छात्र परिषद चुनाव व अलंकरण समारोह संपन्न, सम्मानित किये गये विजयी उम्मीदवार

बलिया। भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश तथा लोकतंत्र की जननी के रूप में जाना जाता है। लोकतंत्र की नर्सरी के रूप में जमुना राम मेमोरियल स्कूल के प्रांगण में जेआरएमएस छात्र परिषद चुनाव और अलंकरण समारोह गुरूवार को आयोजित किया गया। बिगत दिनों में हुए इस चुनाव में छात्र-छात्राओं ने लोकतांत्रिक तरीके से अपने उम्मीदवारों का चयन किया हेड बॉय के पद पर अक्षत सिंह तथा हेड गर्ल के पद पर अंशिका सिंह, डिप्टी हेड बॉय के पद पर आदित्य सिंह तथा डिप्टी हेड गर्ल के पद निकी यादव एवं कल्चरल कैप्टन रिया सिंह तथा स्पोर्ट्स कैप्टन कृतिका सिंह एवं डिसिप्लिन कैप्टन अंकित उपाध्याय निर्वाचित हुए थे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य एब्री केबी ने विजयी उम्मीदवारों को शपथ दिलाई और उनके पद के अनुसार बैज पहनाए।
विजयी उम्मीदवारों को शपथ में अपने पद अपने पद की जिम्मेदारियों को निभाने और स्कूल के हित में काम करने का वचन दिया। प्रधानाचार्य विजय उम्मीदवारों उनकी जिम्मेदारियां को निर्वहन करने का परंपरा का पालन करने का आह्वान किया तथा छात्र परिषद के सदस्य ने कहा कि वह स्कूल के छात्रों का नेतृत्व करेंगे और उनकी आवाज को स्कूल प्रशासन तक पहुंचाएंगे।
छात्र परिषद स्कूल में विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों का आयोजन करेगी, जो छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने और नए कौशल सीखने का अवसर प्रदान करेगी। विद्यालय के प्रबंध निदेशक तुषार नंद ने कहा कि छात्र परिषद की भूमिका न केवल स्कूल के छात्रों का प्रतिनिधित्व करना है, बल्कि स्कूल की संस्कृति और मूल्यों को भी बढ़ावा देना है।

