Asarfi

Ballia : दिव्यांजनों के लिये जरूरी खबर: सभी ब्लाकों में दिव्यांगों के लिए तिथिवार लगेगा शिविर

width="500"

बलिया। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राजन कुमार ने बताया है कि जनपद के समस्त दिव्यांगजनों को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने एवं बाधामुक्त वातावरण प्रदान किये जाने हेतु भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम, (एलिम्को) कानपुर द्वारा कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण का चिन्हांकन एवं वितरण सम्मिलित विकासखण्डों पर 23 दिसम्बर से 2 जनवरी तक पात्र दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग उपकरण प्रदान किया जाएगा। दिव्यांगजन इस शिविर में निशुल्क कृत्रिम अंग उपकरण प्राप्त कर लाभान्वित हो सकते हैं।

साथ ही विकासखंड मुख्यालय पर आयोजित शिविर में पत्र दिव्यांगजनों को चिन्हांकन एवं वितरण का कार्य साथ-साथ किया जाएगा। शिविर में दिव्यांगजनों को अपना दिव्यागता प्रमाण पत्र, (यूडीआईडी) आधार कार्ड की छायाप्रति, दो पासपोर्ट आकार का नवीन फोटोग्राफ, आय प्रमाण पत्र की छायाप्रति (तहसीलदार, सांसद, विधायक, खंड विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान द्वारा निर्गत किया गया भी मान्य है) चिकित्सक द्वारा संस्तुति (उपकरण हेतु) साथ में लाना आवश्यक है।

विकासखंड बैरिया, मुरली छपरा में 23 दिसंबर को, बांसडीह और रेवती में 24 दिसंबर को, मनियर और बेरूआरबारी में 26 दिसंबर को, पंदह और नवानगर में 27 दिसंबर को, बेलहरी और गड़वार में 28 दिसंबर को, सोहाव में 30 दिसंबर को, चिलकहर और रसड़ा में 31 दिसंबर को, नगरा और सीयर में 01 जनवरी को तथा हनुमानगंज और दुबहड में 02 जनवरी को प्रातः 10 बजे से अपराह्न 05 बजे तक शिविर का आयोजन किया गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *