Ballia : दिल्ली ब्लास्ट के बाद बलिया में हाई अलर्ट, एसपी ओमवीर सिंह ने पुलिस बल के साथ रेलवे स्टेशन व शहर में किया पैदल गश्त

बलिया। दिल्ली में हुए बम विस्फोट के बाद जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है। सोमवार की देर शाम पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने पुलिस बल के साथ शहर के प्रमुख स्थानों पर पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
एसपी के साथ एसपी दक्षिणी कृपा शंकर, सीओ सिटी उस्मान, कोतवाल क्षितिज त्रिपाठी सहित सभी चौकी प्रभारी मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर सर्कुलेटिंग एरिया व प्लेटफार्म का निरीक्षण किया। इस दौरान आरपीएफ और जीआरपी की टीमों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए। यात्रियों के सामानों की तलाशी ली गई तथा स्टेशन परिसर में खड़े वाहनों की गहन जांच की गई।
पुलिस टीम ने स्टेशन चौक, महाराजा अग्रसेन रोड, हनुमानगढ़ी मंदिर, बालेश्वर मंदिर से लेकर भृगु मंदिर तक सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। वहीं फेफना थाना प्रभारी विश्वदीप सिंह ने खोरीपाकड़ वाहन स्टैंड, माल्देपुर मोड़, सागरपाली, फेफना रेलवे स्टेशन व मालगोदाम क्षेत्र में सघन गश्त कर सुरक्षा का जायजा लिया।
पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार गश्त बढ़ाएं, संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों पर विशेष निगरानी रखें और किसी भी सूचना पर तुरंत कार्रवाई करें।

