Ballia : बच्चों के पटाखे खरीदकर घर जा रहे पिता की सड़क हादसे में मौत

बलिया। नरहीं के गोविन्दपुर अमांव मोड़ पर रविवार की रात ट्रेलर के टक्कर से अमरजीत यादव के मौत के बाद ग्रामीणों ने एनएच 31 को साढ़े तीन घंटे तक जाम कर दिया। एसडीएम के आर्थिक मदद देने के आश्वासन के बाद जाम समाप्त हुआ। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सहित तीन थानों की पुलिस मौजूद रही।
जानकारी के अनुसार रविवार की रात करीब 7ः50 बजे गोविन्दपुर निवासी अमरजीत यादव दीपावली के सामान एवं बच्चों के लिए पटाखे खरीद कर घर लौटते समय अमांव मोड़ पर भरौली के तरफ जा रहें ट्रेलर ने धक्का मार दिया जिससे अमरजीत यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रेलर का पीछा कर पकड़ लिया। इसके बाद भरौली गोविन्दपुर के आक्रोशित ग्रामीणों ने अमांव मोड़ पर जाम कर दिया।
मौके पर एसडीएम अपर पुलिस अधीक्षक कृपाशंकर सीओ सदर मु उस्मान नरहीं थानाध्यक्ष बीरेंद्र कुमार सिंह पहुंच गए। साथ ही चितबड़ागांव, फेफना पुलिस भी पहुंच गयी। एसडीएम के द्वारा पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने के आश्वासन के बाद जाम रात 11ः30 बजे समाप्त हुआ। इस दौरान दोनों तरफ गाड़ियों की लम्बी कतार लग गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक अमरजीत गाड़ी चलाकर परिवार का भरण पोषण कर रहा था। तीन पुत्रों में रवि, आदित्य, कालू पुत्री कृति है पत्नी मंजू घटना के बाद से ही बेसुध हो गई है। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। दीपावली की खुशी मातम में तब्दील हो गई।

