Asarfi

Ballia : फेफना विधानसभा : दो पूर्व मंत्रियों के बीच ‘तीसरा कौन‘

width="500"

रोशन जायसवाल,
बलिया।
फेफना विधानसभा क्षेत्र की राजनीति में यह कहना जल्दबाजी होगा कि भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों के बीच तीसरा भी कोई है। ये तो पूरे दावे के साथ नहीं कहा जा सकता है लेकिन इसकी चर्चा जरूर चल रही हैं। वैसे विधानसभा चुनाव 2027 में है। इसमें अभी डेढ़ वर्ष का समय है। भारतीय जनता पार्टी से अभी बहुत से चेहरे परदे के पीछे भी है जो चुनाव लड़ने की तैयारी में है। राजनीतिक गलियारों में दबी जुबान से इसकी चर्चा हो जाती है कि दो पूर्व मंत्रियों के बीच तीसरा भी कोई है।

वह कोई छोटा चेहरा नहीं बल्कि फेफना की राजनीति में एक दिग्गज चेहरा है। एक पूर्व मंत्री नगर विधानसभा की राजनीति छोड़ फेफना की राजनीति में सक्रिय है। जबकि एक पूर्व मंत्री पहले से ही अपना मैदान तैयार किये हुए है। अब इन दो पूर्व मंत्रियों में तीसरा कद्दावर नेता कौन है ये चुनाव के समय ही पता चलेगा। बहरहाल जो भी हो बलिया के सातों विधानसभाओं में सबसे फेमस विधानसभा फेफना माना जाता है। क्योंकि यहां से राजधानी का सफर नजदीक माना जाता है।

फेफना की जनता विकास के मुद्दों पर बहस कर रही है लेकिन समस्याओं से घिरे फेफना विधानसभा में वह कौन नेता होगा जो फेफना-गड़वार व फेफना-रसड़ा रोड स्थित रेलवे क्रासिंग पर फ्लाई ओवर बनवाने में अपनी भूमिका निभा सकता है। खैर यह वक्त की बात होगी कि फेफना के विकास में क्या होगा। वहीं फेफना विधानसभा में इन दिनों मंदिरों व चौराहों पर दावेदारों के समर्थक अपने नेता के प्रचार प्रसार में जमकर लगे हुए है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *