Ballia : छठ महापर्व की तैयारी में जुटे श्रद्धालु, बाजारों में फलों और पूजन सामग्री की खरीदारी को उमड़ी भीड़, देखें बाजार की लाइव तस्वीरें

बलिया। कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से शुरू होने वाले चार दिवसीय छठ महापर्व की तैयारी जोरों पर है। रविवार को जिले के विभिन्न बाजारों में फलों, सूप, डाला, नारियल और पूजन सामग्री की खरीदारी के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। महिलाएं व्रत के लिए आवश्यक सामग्री जुटाने में व्यस्त दिखीं।

ईश्वरीय आस्था और सूर्याेपासना का प्रतीक यह महापर्व नहाय-खाय से आरंभ होता है। इस दिन व्रती स्नान के बाद नए वस्त्र धारण कर भगवान सूर्य को अर्ध्य अर्पित करती हैं। चना दाल, कद्दू की सब्जी और चावल का प्रसाद ग्रहण कर पूजा संपन्न करती हैं। इसके बाद परिवार के अन्य सदस्य भोजन करते हैं। दूसरे दिन खरना पूजा की जाती है। इस दिन व्रती गुड़ की खीर बनाकर उसे प्रसाद रूप में ग्रहण करती हैं और इसके साथ ही 36 घंटे का निर्जला उपवास प्रारंभ हो जाता है। मान्यता है कि खरना के बाद घर में देवी षष्ठी (छठी मइया) का आगमन होता है।

सूप, दउरी के अलावा फलों पर रहा महंगाई का असर
छठ पूजा की तैयारी को लेकर रविवार को बाजारों में रौनक रहा। देर शाम तक नगर एवं ग्रामीण इलाकों के बाजारों में फलों एवं पूजन सामग्रियों की खरीददारी करते हुए लोग नजर आए।

इस बार सूप, फल, दउरी के अलावा नारियल, सेब, केला, संतरा, नाशपाती, गन्ने पर भी महंगाई का असर पड़ा है। व्रती महिलाओं के साथ ही परिजन भी बाजारों में पूजा से संबंधित सूप, दउरी, फल के अलावा कपड़ा आदि की खरीदारी की।

चौक सहित अन्य जगहों पर पुलिस ने किया बैरिकेड
खरीदारों की भीड़ को देखते हुए शहर के चौक व आसपास के बाजार को पुलिस की ओर से बेरिकेड किया गया था और वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहा। इसके बावजूद बाजार के साथ ही शहर के अन्य मार्गों पर पूरे दिन जाम लगा रहा और लोग इससे जूझते रहे। खासकर कपड़ा व फलों की दुकान पर लोगों की भीड़ रही। शहर के विभिन्न मार्गों पर सड़क किनारे पूजा सामग्रियों की दुकानें सजने और खरीदारी को लगी भीड़ के कारण भी जाम लगा रहा।

घाटों पर वेदी निर्माण व साफ-सफाई में तेजी
बलिया। छठ महापर्व को लेकर जिलेभर में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। व्रती महिलाओं द्वारा सूर्याेपासना की विशेष परंपरा निभाने के लिए घाटों पर वेदी (पंडाल) बनाने का कार्य तेजी से जारी है।

नगर पालिका और ग्राम पंचायतें घाटों की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा प्रबंध में जुटी हैं। श्रद्धालु पूजा स्थल और घर दोनों जगह स्वच्छता पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। शाम होते ही लोग घाटों का निरीक्षण कर आवश्यक पूजन सामग्री की व्यवस्था में लगे हैं।

