Asarfi

Ballia : बलिया के युवक के साथ घटी दर्दनाक घटना, परिजनों में मचा कोहराम

width="500"

बेरुआरबारी (बलिया)। सुखपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरवा निवासी 20 वर्षीय संदीप राजभर घर की माली स्थिति को देखते हुए कमाने के महाराष्ट्र के भुसावल में वेल्डर का काम करने के लिए अभी दो माह पहले ही गया था। जो शनिवार की रात गैस वेल्डिंग करते समय सिलेंडर फटने से उसकी मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के बरवा निवासी श्याम राजभर ने मेहनत मजदूरी कर अपने दो बेटे, एक बेटी व पत्नी का जैसे तैसे पालन पोषण कर रहे थे। घर की माली हालत देख उनका 20 वर्षीय छोटा पुत्र संदीप राजभर वेल्डर का करने के लिए भुसावल महाराष्ट्र चला गया जहा काम करने के दौरान शनिवार की रात गैस सिलेंडर फटने से संदीप गंभीर रूप से घायल हो गया।

वही रात में इलाज के दौरान उसकी दर्दनाक मौत हो गई। यह खबर रविवार को जैसे ही सुबह कंपनी के ठेकेदार द्वारा बताया गया लोग बेसुध हो गए। संदीप की मां लालसा देवी, छोटी बहन संध्या, बड़ा भाई अमित सबके सब जोर जोर से दहाडे मार- मार के रोने लगे। यह सुन आस पास के लोग भी दौड़ पड़े। उनके करुण कन्दन से सबकी आंखें नम हो जा रही थी।
ग्राम प्रधान छोटक राजभर ने बताया कि भुसावल कंपनी के मालिक से बात हुआ तो उन्होंने बताया घटना बहुत ही दुःखद हैं। पोस्टमार्टम के बाद कंपनी अपनी गाड़ी से शव को गांव लेकर जाएंगे तथा पीड़ित परिवार के लोगों को आर्थिक मदद भी दी जाएगी। इस घटना के दौरान दो लोगों की मौत हो गई है तथा एक गंभीर रूप से घायल हैं। जिनका वही पर इलाज चल रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *