Ballia : हाथों में बाबा के लिये जल लेकर प्यासीं खड़ीं रहीं महिलाएं

पानी के लिये तरसते रहे शिवभक्त
रोशन जायसवाल
बलिया। सावन की पहली सोमवारी पर बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर में सुबह चार बजे से दोपहर दो बजे तक महिलाओं की लंबी लाइन लगी रही। ये लाइन बाबा बालेश्वर नाथ के गर्भगृह से लेकर मालगोदाम रोड स्थित विनीत लाज तक लगी रही।

लेकिन पेयजल की व्यवस्था ना ता बाबा बालेश्वर नाथ प्रबंध कमेटी की तरफ से की गयी थी और ना ही नगरपालिका परिषद की तरफ से। तेज धूप और उमस में बाबा के जलाभिषेक के लिये हाथों में जल लेकर खुद प्यासे शिवभक्त खड़े रहे।

उनके लिये पानी की कोई व्यवस्था नहीं की गयी थी। सबसे बड़ी बात यह है कि समाजसेवी संगठन भी शिवभक्तों की सेवा में तत्पर नहीं दिखे। पुरूषों की लाइन भी लंबी लगी रही। यहां भी कोई शिवभक्तों को पानी पिलाने वाला नहीं मिला। डीएम मंगला प्रसाद सिंह, एसपी ओमवीर सिंह और एडीएम अनिल कुमार, ईओ सुभाष कुमार, कोतवाल योगेंद्र सिंह सुरक्षा की दृष्टि से मुकम्मल व्यवस्था की थी। बड़े छोटे वाहनों को मंदिर मार्ग पर पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया था। लेकिन शिवभक्तों की सेवा में कोई व्यवस्था नहीं की गयी थी।

महिलाओं के भीड़ के सापेक्ष महिला कांस्टेबलों की देखी गयी कमी
बलिया। बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर में दर्शन के लिये लाइन में खड़ी महिलाओं श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक रही। लेकिन इसके सापेक्ष महिला कांस्टेबलों की सुरक्षा के मद्देनजर संख्या कम रहीं। महिलाओं की लाइन में स्वयं कोतवाल योगेंद्र सिंह व चौकी प्रभारी बृजेश सिंह लाइन लगवाते देखे गये।

बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर में वर्षों से उठ रही यह मांग
बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर में वर्षों से मांग यह उठ रही है कि एक द्वार से चोंगा के जरिये बाबा तक पहुंच जाएं इसकी भी व्यवस्था कर देनी चाहिए। लेकिन मंदिर प्रबंध कमेटी की तरफ से इसकी व्यवस्था नहीं हो पा रही है।

जिसके चलते लोग लंबी कतार में खड़े होकर घंटों तक भीड़ का हिस्सा बन रहे है जबकि एक पीछे वाले द्वार पर एक लाइन चोंगा के माध्यम से बाबा तक जल पहुंचे उसकी भी व्यवस्था होनी चाहिए। जो नहीं हो पा रहा है।

