Ballia : पीपीपी माडल पर विकसित होगा लोहिया मार्केट

बलिया। 20 वर्ष पहले गड़हा मोहल्ला में लोहिया मार्केट की आधार शिला रखने के बाद भी जनता को मार्केट हैंडओवर नहीं किया गया। जबकि नगरपालिका को चार वर्ष पहले कार्यदायी संस्था ने हैंडओवर कर दिया था। उसके बाद 2023 में नगरपालिका की तरफ से उसी कंडीशन में आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी। लेकिन अभी तक लोहिया मार्केट पूरी तरह से बनकर तैयार नहीं हुआ और उसे जनता के हवाले नहीं किया गया। करोड़ों रूपये खर्च होने के बाद भी यह मार्केट शोपीस बना हुआ है।

