Ballia : जानें छह माह में कितने लोगों को कुत्तों और बंदरों ने काटा

बलिया। जिले में जनवरी से अब तक यदि नजर दौड़ायी जाए तो 6411 लोगों को कुत्तों ने और 580 लोगों को बंदरों ने काटा है। गर्मी में खुंखार हुए जानवरों की संख्या बढ़ी है और ऐसे में जिला अस्पताल में एआरबी की मांग भी हुई है। इन दिनों जिले में बंदरों का आतंक जोरों पर है लोग परेशान हैं लेकिन अभी तक जिला प्रशासन की तरफ से बंदरों से निजात नहीं दिलायी गयी है।

