Ballia : न्यायिक अधिकारी व अधिवक्ताओं ने किये योग के विभिन्न आसन

बलिया। उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अमित पाल सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को दीवानी न्यायालय परिसर में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर, समस्त न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण एवं तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीगण के साथ योग दिवस का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

यह जानकारी अपर जनपद न्यायाधीश व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरीश कुमार ने देते हुए बताया कि योग दिवस को सफल बनाए जाने के लिए शिविर में उपस्थित योग प्रशिक्षक सर्वेश कुमार एवं विश्वकर्मा शर्मा द्वारा न्यायालय के समस्त न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण एवं तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को योगाभ्यास कराया और स्वथ्य जीवन के लिए योग की महत्ता के बारे में बताया। इस अवसर पर लोगो को योग करने के लिए प्रेरित करते हुए जनपद न्यायाधीश द्वारा बताया गया कि योग से ही कर्माे की कुशलता है, भारतीय संस्कृति की वैदिक परम्परा को जीवन्त करते हुए मानव शरीर के मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए योग एक महत्वपूर्ण प्रयास है। योग को अपने दैनिक जीवन में आत्मसात करें।
संजीव कुमार तिवारी पीठासीन अधिकारी मोटर दुघर्टना दावा अधिकरण, अपर जनपद न्यायाधीश पुनीत कुमार गुप्ता, ज्ञान प्रकाश तिवारी, रामकृपाल, शैलेश पाण्डेय मुख्य न्यायिक मजिस्टेट, विशाल शर्मा, सत्येन्द्र मौर्या, विवस्वान प्रकाश, उर्फी आजमी, क्रिमिनल बार के अध्यक्ष देवेन्द्र नाथ मिश्र व सचिव भूपेन्द्र सिंह, एवं समस्त तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीगण, सुरक्षाकर्मी एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

