Ballia : जन आरोग्य मेले में 70 मरीजों का हुआ इलाज

बेरुआरबारी (बलिया)। मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में रविवार के दिन स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 70 मरीजों का इलाज हुआ। साथ ही चार मरीजों का आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. वरुण ज्ञानेश्वर ने बताया कि भीषण गर्मी के बीच रविवार के दिन मरीजों की भीड़ ज्यादे रही। सबसे ज्यादे मरीज सर्दी, खांसी, डायरिया के अस्पताल में पहुंचे थे। उन्होंने लोगों से अपील किया कि गर्मी और तेज धूप में अगर जरूरत न हो तो बाहर न निकले। मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करे , हल्के कपड़ा पहने घर के अन्दर कूलर, टायर, गमला आदि में पानी इकट्ठा न होने दे मच्छरदानी का प्रयोग अवश्य करें। इस अवसर पर होम्योपैथिक चिकित्सक डा. संजय कुमार यादव, फार्मा.धर्मेन्द्र सिंह सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

