Ballia : बसंत पंचमी पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक व कर्मचारियों ने विधि विधान से किया मां सरस्वती का पूजन

मझौवां (बलिया)। आदर्श इन्टर कालेज मझौवां में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सोमवार को विद्यालय के प्रधानाचार्य समेत शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए विभिन्न वैदिक मंत्रोच्चार के साथ षडशोपचार विधि से पूजन करते हुए विद्या की देवी माँ सरस्वती की आराधना की। इस मौके पर प्रधानाचार्य अनील सिंह, अवधेश कुमार, राधाकृष्ण पाठक, कमलेश कुमार, राजेंद्र कुमार उपाध्याय, राजकुमार गुप्ता, बंशराज प्रसाद, विनित कुमार, अजय राजभर, गीता यादव, अर्पिता गुप्ता, विनय कान्त चौब,े दीपक, दिनेश पाठक, मान्धाता सिंह, राकेश चौधरी, अरविन्द ठाकुर, धर्मेंद्र कुमार, अवनीश कुमार, श्रीराम राम सहित समस्त शिक्षक तथा शिक्षणेतर कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
हरेराम यादव

