Ballia : वाराणसी ने धमाकेदार जीत हासिल कर फाइनल में बनाया जगह

बलिया। डायमण्ड क्रिकेट प्रतियोगिता में छठे दिन हुए पहला सेमी फाइनल मैच में नई दिल्ली व वाराणसी के बीच रहा, जिसमें 158 के लक्ष्य को भेदते हुए वाराणसी ने धमाकेदार जीत हासिल कर 4 फरवरी को होने वाले फाइनल मैच में जगह बना लिया। दिल्ली की टीम ने टास जीतकर प्रथम पाली खेलते हुए 20 ओभर मे 158 का स्कोर खड़ा कर दिया। दूसरी पाली वाराणसी की टीम ने रोचक मैच को खेलते हुए 7 विकेट पर मैच को जीत लिया। मैच में काफी दिलचस्प नजारा में छाए रहने वाले वाराणसी के सम्राट ने अन्तिम समय तक धुंआधार खेल कर दर्शकों के मन को मोह लिया। नई दिल्ली के बल्लेबाजी ने भारी भरकम 158 रन बनाया। आदित्य ने 34 बाल पर छः चौका व चार छक्का में 53 रन बनाया। वशिष्ठ ने 16 बाल में एक चौका तीन छक्का से 28 रन बनाया। ऋषभ ने 23 बाल में दो चौका व दो छक्का में 26 रन बनाया। वाराणसी के कृष्ण मुरारी ने 3.2 ओभर में 4 विकेट 14 रनों से मैन आफ द मैच का खिताब अपने पक्ष में कर लिया। गौरव ने 4 ओभर में 26 रन देकर 2 विकेट लिया। इस तरह वाराणसी ने 2 विकेट से सेमी फाइनल मैच को अपने पाले में कर लिया।

