Asarfi

Ballia : राज्य स्तरीय सब जूनियर कराटे चैंपियनशिप 2024: बलिया के खिलाड़ियों ने 19 पदकों पर जमाया कब्जा

width="500"

बलिया। कराटे एसोसिएशन ऑफ़ उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में 7 से 8 दिसंबर तक चलने वाले लखनऊ के चौक स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय सब जूनियर कराटे चैंपियनशिप 2024 में सहभागिता हेतू बलिया से 51 सदस्यीय खिलाड़ियों की टीम ने प्रतिभाग किया। जिसमें 4 स्वर्ण, 4 रजत, 11 कांस्य सहित कुल 19 पदकों पर कब्जा कर बलिया के खिलाड़ियों ने अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज़ की। एक तरफ जहां 8 वर्षीय आयु वर्ग के $35 किग्रा.भारवर्ग में अंश सिंह, 11वर्षीय आयु वर्ग के -40 किग्रा.में ऋषि गुप्ता, 12वर्षीय आयु वर्ग के -55 किग्रा. भार वर्ग में शुभानंद सिंह, 13वर्षीय आयु वर्ग के -40 किग्रा.भारवर्ग में मु.इरफ़ान ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर अपना नेशनल का टिकट पक्का कर लिया।

वहीं दूसरी तरफ़ आर्यन ठाकुर, आलोक प्रसाद, आयुष गुप्ता, आयुष तिवारी को कड़े संघर्ष के बाद रजत पदक से संतोष करना पड़ा। प्रतियोगिता में कांस्य माही वर्मा, अंशिका तिवारी, दृष्टि पाण्डेय, उत्कर्ष पाठक, रितिका सिंह, शिवांश गुप्ता, नमन यादव, दिव्यांश, शशि शेखर सिंह, अनन्या, शेन्ह प्रताप सिंह को कांस्य पदक प्राप्त हुआ। टीम कोच सुशील उपाध्याय और टीम मैनेजर एसोसिएशन के सचिव सुमित झा रहे।

बलिया रेलवे स्टेशन पर खिलाड़ियों का हुआ स्वागत
बलिया रेलवे स्टेशन पर स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ बलिया के अध्यक्ष बाल कृष्ण मूर्ति के नेतृत्व में सभी विजेता खिलाड़ियों का माल्यार्पण पर स्वागत किया गया। इस मौके पर दिनेश गुप्ता, आशीष कुमार, आरिफ हुसैन, लाल बाबू रावत, राजशेखर सनी, ई. शशांक शेखर वर्मा, मुकेश, अनिल, मंगलेश आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *