Ballia : यूपी बोर्ड परीक्षा: बलिया में 151 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित, एक लाख 17 हजार 374 परीक्षार्थी होंगे शामिल

बलिया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने वर्ष 2026 की परीक्षाओं के लिए प्रस्तावित केंद्रों की सूची जारी कर दी है। जनपद में 151 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित हैं। इसमें सिर्फ नौ राजकीय विद्यालयों को शामिल किया गया है, जबकि 73 एडेड व 69 वित्तविहीन विद्यालयों को केंद्र बनाया गया है। इस बार 10वीं में कुल 57,865 और 12वीं में 59,509 नियमित परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। कुल 1,17,374 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परिषद ने विद्यालय, संस्था, प्रधानाचार्य, प्रबंधक, छात्र या अभिभावक से केंद्र परिषद के अनुसार तहसील स्तरीय समितियों द्वारा प्रमाणित आधारभूत सूचनाओं का डिजिटल विश्लेषण करके इन केंद्रों का चयन किया गया है।
परीक्षा केंद्र के संबंध में संस्था, विद्यालय, विद्यार्थी अभिभावक, प्रधानाचार्य, प्रबंधक को कोई आपत्ति है तो वह आनलाइन दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति दर्ज कराने की आखिरी तारीख चार दिसंबर है। जिला विद्यालय निरीक्षक को आपत्तियों के निस्तारण के बाद जनपदीय केंद्र निर्धारण समिति से अनुमोदन कराना है। इसके बाद संस्तुति के साथ सूची दिसंबर तक आनलाइन 11 अग्रसारित करनी है। पिछली, परीक्षा में 1.26 लाख 757 परीक्षार्थियों के लिए जिले में कुल 163 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इनमें पांच राजकीय, 67 अशासकीय और 91 वित्तविहीन स्कूल शामिल थे। पिछले वर्ष के सापेक्ष इस वर्ष 9383 परीक्षार्थियों की संख्या भी कम हो गई है। केंद्रों को संख्यों में बढ़ोतरी के कम संभावना है।
18 फरवरी से होनी है परीक्षा
माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की ओर से वर्ष 2026 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा की परीक्षा एक साथ 18 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च 2026 तक संपन्न होगी। परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां तेजी से चल रही है। कापी व पत्र के रख रखाव को लेकर भी तैयारी चल रही है।
परीक्षा बोर्ड केंद्र की सूची जारी कर दी गई है। चार दिसंबर तक सभी से आपत्तियां मांगी गई है। आपत्तियों के निस्तारण के लिए अंतिम सूची जारी की जाएगी। परीक्षा की अन्य तैयारियां भी तेजी से हो रही है।
देवेंद्र गुप्ता, जिला विद्यालय निरीक्षक

