Ballia : पुलिस मुठभेड़ : दुष्कर्म का वांछित आरोपी गोली लगने के बाद गिरफ्तार, आरोपी के पास से तमंचा व कारतूस बरामद

बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सुखपुरा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दुष्कर्म के मामले में वांछित आरोपी राजू तुरहा को पुलिस ने मंगलवार तड़के मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पैर में गोली लगी है और उसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह करीब 4ः10 बजे पुलिस टीम इलाके में रात्रि गश्त एवं चेकिंग अभियान में थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दुष्कर्म का आरोपी नगरी पंचायत भवन के पास मौजूद है। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी की, जिस पर अपने को घिरता देख आरोपी ने पुलिस टीम पर जानलेवा फायरिंग कर दी। आत्मरक्षार्थ पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से वह घायल हो गया।
पूछताछ में आरोपी की पहचान राजू तुरहा पुत्र हरी तुरहा निवासी मिढ्ढा, थाना फेफना के रूप में हुई। उसने स्वीकार किया कि 25 नवंबर की रात भरतपुरा गांव में एक महिला को अकेला पाकर उसे घायल कर दुष्कर्म किया था। इस घटना पर थाना सुखपुरा में मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान कर दिया। पुलिस ने मौके से एक तमंचा .315 बोर, एक खोखा कारतूस तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। एएसपी दक्षिणी कृपाशंकर ने बताया कि देर रात पुलिस मुठभेड़ में आरोपी राजू तुरहा निवासी मिड्ढा को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया।

