Ballia : आज होगा शिव-विवाह का भव्य मंचन, राजस्थान व दिल्ली के कलाकार करेंगे प्रस्तुति

बलिया। कार्तिक पूर्णिमा पर्व की पावन बेला पर आज 5 नवम्बर की सायं 7:30 बजे से कलेक्ट्रेट परिसर स्थित गंगा बहुद्देशीय हाल में “शिव-विवाह” का भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन का संचालन जिला प्रशासन बलिया द्वारा किया जा रहा है।

राजस्थान और दिल्ली से आए सुप्रसिद्ध कलाकार इस मंचन में भगवान शिव और माता सती के पौराणिक प्रसंगों को जीवंत करेंगे। कार्यक्रम में शिव-सती विवाह, कामदेव प्रसंग, शिव तांडव और पार्वती विवाह प्रसंग जैसे अद्भुत दृश्यों का शानदार प्रस्तुतीकरण किया जाएगा।

तीन घंटे की इस सांस्कृतिक संध्या में हाईटेक लाइट और साउंड सिस्टम के माध्यम से दिव्य वातावरण का सृजन किया जाएगा, जो श्रद्धालुओं और दर्शकों के लिए अविस्मरणीय अनुभव साबित होगा।

जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों, श्रद्धालुओं और कला प्रेमियों से अपील की है कि वे शाम 7:30 बजे से आरंभ हो रहे इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस दिव्य आयोजन का हिस्सा बनें।

