Ballia : बलिया की टाप फाइव खबरें….

बोर्ड बैठक में अनुपस्थित अधिशासी अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी
बलिया। नगर पालिका परिषद बलिया की बोर्ड बैठक में रविवार को कार्यों की प्रगति और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान बोर्ड सदस्यों ने अधिशासी अधिकारी की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई और नगर में सफाई, जल निकासी, प्रकाश व्यवस्था सहित विकास कार्यों की धीमी रफ्तार पर सवाल उठाए। वहीं अधिशासी अधिकारी के बोर्ड की बैठक में अनुपस्थित रहने पर सभासदों में नाराजगी रही।
छठ पूजा त्यौहार पर पहले से बलिया में 27 अक्टूबर को स्थानीय अवकाश घोषित
बलिया। जिले में छठ पूजा त्यौहार पर 27 अक्टूबर 2025 को पहले से ही जिलाधिकारी द्वारा स्थानीय अवकाश घोषित है। इस आदेश के तहत जिले के सभी सरकारी कार्यालय, राजकीय शैक्षणिक संस्थान तथा अर्द्धसरकारी कार्यालय बंद रहेंगे।
सरदार पटेल की 150वीं जयंती को लेकर भाजपा की योजना बैठक संपन्न
बलिया। भारतीय जनता पार्टी द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जन्म जयंती समारोह अभियान की तैयारी को लेकर हनुमानगंज स्थित भाजपा कार्यालय में योजना बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने की।
छठ महापर्व की तैयारी में जुटे श्रद्धालु, बाजारों में फलों और पूजन सामग्री की खरीदारी को उमड़ी भीड़
कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से शुरू होने वाले चार दिवसीय छठ महापर्व की तैयारी जोरों पर है। रविवार को जिले के विभिन्न बाजारों में फलों, सूप, डाला, नारियल और पूजन सामग्री की खरीदारी के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। महिलाएं व्रत के लिए आवश्यक सामग्री जुटाने में व्यस्त दिखीं।
डीजे की ध्वनि की तेज आवाज के आरोप में तीन डीजे संचालकों पर मुकदमा दर्ज
नगरा (बलिया)। डीजे की ध्वनि की तेज आवाज के आरोप में पुलिस ने तीन डीजे संचालकों पर पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दिया है।

