Ballia : दीपावली की पूर्व संध्या पर जगमगाया वीर लोरिक स्टेडियम, जिलाधिकारी ने किया दीप प्रज्ज्वलन

बलिया। दीपावली की पूर्व संध्या पर वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम दीपों की रौशनी से जगमगा उठा। परंपरागत रूप से आयोजित होने वाले दीपावली पूजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

जिलाधिकारी ने मैदान पर बनी आकर्षक रंगोली और साज-सज्जा का अवलोकन किया तथा खिलाड़ियों के प्रयासों की सराहना की। दीपोत्सव के अवसर पर स्टेडियम में हजारों की संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे और देर रात तक उत्सव का आनंद उठाते रहे।

कार्यक्रम में परिवहन मंत्री के अनुज धर्मेंद्र सिंह ने भी शिरकत की और खिलाड़ियों से बातचीत कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर क्रीड़ा अधिकारी जवाहर लाल यादव, जिला वॉलीबाल एसोसिएशन के सचिव नीरज राय, जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव अरविंद कुमार सिंह, खेल प्रशिक्षक सच्चिदानंद राय सहित कई खेलप्रेमी मौजूद रहे।

