Asarfi

Ballia : नरही पुलिस व आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, ट्रक से 517 लीटर अवैध शराब बरामद

width="500"

बलिया। अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत नरही थाना पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने मंगलवार को बड़ी सफलता हासिल की। टीम ने मुखबिर की सूचना पर कोरण्टाडीह चौकी के पास खड़े एक संदिग्ध ट्रक की तलाशी ली। ट्रक से विभिन्न ब्रांड की 517.38 लीटर अंग्रेजी शराब और 46 बोरी कतरन बरामद की गई।

ऐसे पकड़ा गया ट्रक
निरीक्षक विनय कुमार राय और आबकारी निरीक्षक संदीप यादव अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान सूचना मिली कि ट्रक में शराब छिपाकर बिहार भेजने की तैयारी की जा रही है। मौके पर पहुंची टीम ने जब ट्रक की जांच की तो बोरियों के नीचे छिपाकर रखी गई शराब की पेटियां बरामद हुईं।

शराब का विवरण
बरामद शराब में ब्लू स्ट्रोक 180 एमएल की 936 बोतलें, ब्लू स्ट्रोक 375 एमएल की 249 बोतलें, मेगडोवेल नंबर-1 (180 एमएल) की 864 बोतलें, मेगडोवेल नंबर-1 (375 एमएल) की 43 बोतलें और इम्पिरियल स्टाइल 180 एमएल की 466 बोतलें शामिल हैं। टीम को ट्रक से एक मोबाइल फोन भी मिला।
बरामदगी के आधार पर पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *