Asarfi

Ballia : जीबी हीरो एवं गोपाल जी हीरो ने किया ग्लैमर एक्स बाइक का भव्य लांच

width="500"

रोशन जायसवाल,
बलिया।
जीबी हीरो एवं गोपाल जी हीरो ने हीरो की क्रांतिकारी मोटरसाइकिल ग्लैमर एक्स का सफल लांचिंग किया। इस अवसर पर नागाजी विद्या मंदिर माल्देपुर के प्रधानाचार्य शैलेन्द्र त्रिपाठी ने बाइक का शुभारंभ किया।
कंपनी के क्षेत्रीय बिक्री अधिकारी रौनक वैद्य ने नई बाइक की विशेषताओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह विश्व की पहली ऐसी मोटरसाइकिल है, जिसे बिना बैटरी के स्टार्ट किया जा सकता है। इसमें बिना वायर का एक्सलेरेटर और एरा एडवांस इलेक्ट्रॉनिक राइड एसिस्ट दिया गया है।
ग्लैमर एक्स 125 सीसी की बाइक है, जिसमें स्प्रींट ईबीटी इंजन लगा है। यह 8250 आरपीएम पर 11.4 बीएचपी की पावर जनरेट करती है। बलिया में इसकी कीमत 91,999 रुपये (ड्रम ब्रेक) और 99,999 रुपये (डिस्क ब्रेक) तय की गई है।
कार्यक्रम में प्रबंधक अनिल श्रीवास्तव ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। साथ ही शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। अनिल श्रीवास्तव ने घोषणा की कि शिक्षकों को बाइक खरीद पर 2500 रुपये की विशेष छूट दी जाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *