Ballia : विकास कार्यों के लिए 1.46 करोड़ रुपए हुए स्वीकृत

बेल्थरारोड (बलिया)। नगर पंचायत क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना के तहत 1.46 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। इससे नगर के विभिन्न वार्डों में आधा दर्जन से अधिक सड़कों का निर्माण व अन्य विकास कार्य कराए जाएंगे। नगर पंचायत अध्यक्ष रेनू गुप्ता ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना के तहत वार्ड नंबर दो में 16 व 18 लाख, वार्ड नंबर पांच के विभिन्न मोहल्लों में 67 लाख की लागत से चार अलग-अलग गलियों के सड़क को सीसी रोड, वार्ड नंबर छह में 27 लाख और वार्ड नंबर आठ में 35 लाख की लागत से निर्माण कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कुंडैल ढाला आंबेडकर तिराहा व चंद्रशेखर पार्क में हाई मास्ट लाइट लगेंगे। विभिन्न वार्डों में इंटरलॉकिंग, हल्दीरामपुर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र की पक्की बाउंड्री, नगर पंचायत कार्यालय पर मीटिंग हॉल का निर्माण कराया जाएगा।
जयप्रकाश बरनवाल

