Ballia :जमुना राम विद्यालय के छात्र-छात्राओं का रहा जलवा

बलिया। सीबीएसई द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षाओं का वार्षिक परीक्षाफल जारी हो चुका है। जमुना राम मेमोरियल स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। दीप्ति वर्मा ने हाईस्कूल में सबसे अधिक 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया वहीं आयुष वर्मा 91, उत्कर्ष यादव 90, प्रतिक्षा मिश्रा ने 90, अंशिका सिंह 89, पीयूष सिंह 88.3 प्रतिशत, अनुष्का सिंह 87.6, आलोक यादव 86.01, विंध्यवासिनी सिंह ने 85.3 अंक प्राप्त कर विद्यालय परिवार का नाम रोशन किया।

वही इंटरमीडिएट में कुश कुमार पांडे ने जीव विज्ञान वर्ग में 94 अंक लेकर विद्यालय में सर्वाेच्च स्थान प्राप्त किया। गौरव प्रताप सिंह ने 85.2 तथा दिवाकर उपाध्याय ने 85 प्रतिशत निखिल यादव ने 84.02 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। प्रबंध निदेशक तुषार नंद एवं प्रधानाचार्य एवरी केवी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं भविष्य में और अच्छे प्रदर्शन के लिए बच्चों को प्रोत्साहित किया।

