Asarfi

Ballia : जब तक समान शिक्षा प्रणाली लागू नहीं होगी, तब तक राष्ट्र प्रगति के पथ पर अग्रसर नहीं हो सकता : राधेश्याम यादव

width="500"


बेल्थरारोड (बलिया)।
समान शिक्षा संघर्ष मोर्चा के संयोजक राधेश्याम यादव ने शिक्षा में भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि जब तक समान शिक्षा प्रणाली लागू नहीं होगी, तब तक राष्ट्र प्रगति के पथ पर अग्रसर नहीं हो सकता। बृहस्पतिवार को जिला पंचायत के डाक बंगला में पत्रकारों से बातचीत में यादव ने कहा कि शिक्षा में असमानता से गरीबों के मेधावी बच्चे अर्थाभाव के चलते उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश नहीं ले पाते। उन्होंने कहा कि देश में समान शिक्षा व्यवस्था लागू करने के लिए मुहिम चलाई जा रही है। शिक्षा बुनियादी हक है, लेकिन इसमें भेदभाव किया जा रहा है। सांसद, विधायक, अधिकारियों के बच्चे महंगे फीस वाले स्कूलों में दाखिला लेते हैं। जबकि गरीबों के मेधावी बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं। इस भेदभाव पूर्ण व्यवस्था को खत्म कर सामान शिक्षा प्रणाली लागू किए बगैर व्यक्ति, समाज और राष्ट्र का भला होने वाला नहीं है। स्पष्ट किया कि समान शिक्षा के लिए उनका संघर्ष अनवरत जारी रहेगा। मौके पर विनोद मानव, अरशद हिंदुस्तानी, रामभवन यादव, राशिद कमाल पाशा, चंद्रभान, संजय सिंह, राहुल कुमार, नेहाल, उमर फारूक, सरफराज आदि मौजूद रहे।
जयप्रकाश बरनवाल

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *