Ballia : त्यौहारों पर शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस ने किया रूट मार्च

बलिया। नवरात्रि, दुर्गा पूजा और दशहरा पर्व के दृष्टिगत जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बलिया पुलिस सक्रिय हो गई है। सोमवार को पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने क्षेत्राधिकारी सदर मो. उस्मान व थाना कोतवाली एवं महिला थाना पुलिस बल के साथ मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में रूटमार्च एवं पैदल गश्त किया।

इस दौरान एसपी ने प्रमुख मार्गों, चौराहों और बाजारों में भ्रमण कर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु एवं वाहनों की गहन चेकिंग कराई। गश्त के दौरान आमजन से संवाद कर उनसे शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील भी की गई। एसपी ने स्पष्ट चेतावनी दी कि पर्वों के दौरान शांति व्यवस्था में खलल डालने वाले शरारती तत्वों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। वहीं दुर्गा पूजा पंडालों, मंदिरों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए आमजन को पुलिस द्वारा पूरी तरह सुरक्षित रखने का भरोसा दिलाया गया।

